शनिवार, 2 जनवरी 2016

भविष्य मे भारत की तस्वीर ।


भाभविष्य
भविष्य  को जानना य भविष्य की बात बताया जाना 'यह कोई देविक चमत्कार नही है ।यह एक गणित है ।जिसके दुआरा बर्तमान स्थित का अवलोकन करके उसका भावी फरिणाम निकाला जाता है । लेकिन यह सवाल पुरी तरह से सही हल होना चाहिए । हजारों साल पहले विचारको ने वह घटनाएं गृंथो मे लिख दी थी 'जो आज प्रत्यक्ष समाज मे घटित हो रही है ।

मानव समाज मे किसी भी नये बदलाव का चलन पहले उच्च वर्ग मे दिखता है ।फिर मध्यम वर्ग मे 'निम्न वर्ग के लोग सबसे आखरी मे  बदलाव को अपना पाते है । जब तक वह फेशन खत्म ही हो जाता है ।

बुद्धिमान ब्यक्ति वह माना जाता है । जो अपने विचार से भविष्य मे आने वाले बदलाव की कल्पना पहले ही कर लेता है । और उसी के अनुसार योजना बना कर तैयार रहता है ' जब समाज मे वह वदलाव की स्थित आ जाती है ' तब एसे लोग समय के साथ चलने लगते है । यही बुद्धिमान लोग बदलाव का पूरा लाभ एवं लुफ्त उठाते है ।
सन 2025 तक भरत मे होने वाले संभावित बदलाव कुछ इस प्रकार हो सकते है।
(1) भारत के गॉव और शहरों के रहन सयन मे कोई अंतर नही रहेगा ।हर परिवार के पास अपना बंगला नुमा पक्का मकान होगा जो टायलेट' बिजली' पानी आदि बुनियादी सुख सुविधाओं से पूर्ण होगा ।

(2) हर घर मे गैस चुल्हे का उपयोग होगा ।एवं रोटी मेकर का उपयोग किया जाएगा ।
(3)  सर्वाधिक परिवारो के पास आवागमन के साधन के रूप मे वाइक के स्थान पर कार आ जाएगी ।

(4) घरो मे टी वी के स्थान पर लेपटाप कंप्यूटर होगे । जिन पर इंटरनेट का उपयोग एक आम बात हो जाएगा ।
(5) सडको पर बडे हेवी वाहन जैसे क्रेन ' बोरिंग मशीन' हायरबेस्टर' खुदाई मशीन' बडे ट्रक'  अधिक दिखाई देगें ।
(6) खेती कृषि के कामों मे रिमोट कंट्रोल से चलने वाले ट्रेकटर एवं कीटनाशक दबा छिडकाव यंत्र भी रिमोट से चलने वाले होगें ।
(7)दैनिक उपयोग की वस्तुओं मे प्लास्टिक की वस्तुएं सबसे जादा होगीं और खादय पदार्थ मे फास्ट फूड का अधिक स्तमाल होगा ।
(8) बच्चों की पढाई के वस्ते का बोझ बिलकुल कम होगा ' टेक्स्ट बुक की जगह पर डिजिटल बुक्स आ जाएगी ।
दुनियां मे आम आदमी के लिए छोटे हेलीकॉप्टर अलाऊड हो सकते है । जिन्हें कोई भी कार की तरह खरीद कर आसमान की सैर कर सकेगा ।
और आने वाले समय मे मंगल या किसी अन्य गृह पर जीवन संभव होना निस्चित है ।
Seetamni@gmail. com
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


कोई टिप्पणी नहीं:

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।