शनिवार, 26 नवंबर 2016

भारत मे नोटबंदी का प्रभाव ।

नोटबदी 11नवम्बर 2016
भारत सरकार का हजार  और पाँच सौ के पुराने नोटो का चलन बंद करने का फैसला आने के बाद देश मे बडी उधल पुथल मची है ।मुद्रा के आभाव मे समाज की दोड मानो थम सी गई है । बाजारों मे खरीदारी कम हो रही है । 11 नवंबर से ही हर दिन समाचार पत्रो ' न्यूज चैनलो एवं आकाशवाणी समाचारो मे नोटबंदी हेडलाइन बन कर छाई ।उधर कॉग्रेस  एवं विपछी दल सरकार के इस फैसले को बापस लेने की मॉग पर  अडे है ' और  इसका बिरोध कर रहे है । इस मुद्दे पर सदन मे रोज हंगामा हो रहा है । 17 नवंबर से तो सदन चलना ही बंद है और  अब 28 नवम्बर चक सदन की कार्यवाही स्थगित है ।
हालाकि सरकार का नोटबंदी के कदम का फैसला देश हित मे है ।एवं जनत ने इसका स्वागत किया है । जनता की राय मे भी 90% लोगो ने सरकार के समर्थन मे वोट किया है । क्योंकि नोटबंदी से निम्न लाभ होने वाले है । जैसे _

  1. नोटबंदी से देश मे नकली नोटो का चलन बंद होगा ।
  2. आतंकबाद व तस्करी पर रोक लगेगी ।
  3. कालाधन सामने आने से सरकार को अधिक इंकमटेक्स मिलेगा ।
  4. नगदी की कमी से महगाई घटेगी ।
  5. डिजिटन मनी का चलन बढेगा ।
  6. अपराध और भृष्टाचार कम होगा ।
  7. देश की आर्थिक स्थित मजबूत होगी ।
  8. मुद्रा की कमी से गरीवो का खर्च कम होगा ' उपर से सरकारी धन की मदद मिलने से गरीबी कम होगी ।
  9. गरीब  और  अमीर का फासला कम होने से समाज सतुलित बनेगा ।
  10. विशेष प्रकारके नए नोटो के चलन से लूटपाट जैसी अपराधी घटनाए कम होगी ।
  11. इस डिजिटल युग मे भारत भी दुनिया के साथ कदम मिलाता हुआ आगे बढेगा और विकाश करेगा ।
नोटबंदी का यह बदलाव  आज के समय की माग है ।यह युग डिजिटल युग है । इसमे नगद मुद्रा की नही ' वल्कि डिजिटल मनी के चलन की जरूरत है 'जो समाज के लिए फायदेमंद है ।💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲

कोई टिप्पणी नहीं:

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।